हमास जैसे हमलों की साजिश रच रहा था जैश, कश्मीरी अस्पतालों में हथियारों का ठिकाना बनाने की थी तैयारी

श्रीनगर। दिल्ली ब्लास्ट की जांच में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया हैं। सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मॉड्यूल कश्मीर के अस्पतालों को हथियारों का ठिकाना बनाने की कोशिश कर रहा था। यह तरीका हमास की रणनीति से मिलता-जुलता है, जो नागरिक इलाकों और अस्पतालों को हथियारों के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करता है। इस नेटवर्क को तोडऩे के लिए शुक्रवार को भी गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों के कई सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लॉकर्स की तलाशी ली गई।
जम्मू। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास नीरियां वन क्षेत्र में एक आंतकी ठिकाने को ध्वस्त कर आतंकियों के षड्यंत्र को विफल बना दिया। ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला- बारूद बरामद हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार हंदवाड़ा पुलिस और भारतीय सेना की नौगाम ब्रिगेड ने नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास नीरियां वन क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।







