उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

राम मंदिर शिखर पर पीएम मोदी आज करेंगे ध्वजारोहण

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने को तैयार है, जहां 25 नवंबर यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह आयोजन मंदिर निर्माण की पूर्णता और सांस्कृतिक गौरव की पुनस्र्थापना का प्रतीक है। ध्वजारोहण से पहले, ध्वज का महापूजन विधिवत रूप से संपन्न हो चुका है।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या को भव्यता से सजाया गया है और उनके रोड शो के दौरान 5,000 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में उनकी अगवानी करेंगी। इस भव्य समारोह का मुख्य आकर्षण मंदिर के शिखर पर होने वाला ध्वजारोहण है। प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से राममंदिर के शिखर पर 11 बजकर 55 मिनट पर ध्वजारोहण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *