ताजा खबरभारतराज्य

‘THAR’ मालिक ने पुलिस महानिदेशक को भेजा कानूनी नोटिस, बिना शर्त लिखित माफी की मांग की

चंडीगढ़। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के थार (THAR) वाहन और बुलेट को लेकर दिए गए एक विवादित बयान पर गुरुग्राम के ऐसे एक वाहन मालिक ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। उनका आरोप है कि ओ पी सिंह ने अपने बयान में थार और बुलेट वाहन चलाने वालों को आपराधिक प्रवृत्ति से जोड़ा है, जिसके कारण समाज में उनकी छवि खराब हुई और लोग उनका मजाक उड़ाने लगे हैं। गुरुग्राम सेक्टर-102 निवासी सर्वो मित्र ने अपने वकील वेदांत वर्मा के माध्यम से भेजे गये नोटिस में कहा कि जनवरी 2023 में 30 लाख रुपए से अधिक कीमत देकर उन्होंने थार एल एक्स हार्ड टॉप (एचआर26-ईजेड-6161) खरीदा था। परिवार के साथ सुरक्षित यात्रा, ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस और मजबूत बॉडी को देखते हुए उन्होंने यह वाहन खरीदा था, लेकिन पुलिस महानिदेशक के बयान के बाद लोग हर जगह उन पर ताने कसने लगे, जिसके कारण उन्होंने गाड़ी चलाना तक बंद कर दिया।

आठ नवंबर को गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओ पी सिंह ने कहा था कि पुलिस सभी गाड़ियों को नहीं रोकती, बल्कि केवल बुलेट और थार चलाने वालों को रोका जाएगा, क्योंकि “थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गाड़ियों का चयन ‘व्यक्ति के मानसिक सेटअप को दर्शाता है।’ नोटिस में सर्वो मित्र ने कहा है कि यह बयान न केवल अपमानजनक और मजाक उड़ाने वाला है, बल्कि थार मालिकों को मानसिक रूप से कमजोर, घमंडी और गलत व्यवहार वाला दर्शाता है। बयान वायरल होने के बाद उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिचितों द्वारा चिढ़ाया जा रहा है।

थार मालिक ने 15 दिनों के भीतर डीजीपी से बिना शर्त लिखित माफी और बयान वापस लेने की मांग की है। ऐसा न होने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 356 और अन्य प्रावधानों के तहत आपराधिक एवं सिविल कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है। इस विवाद पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हुई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को टैग करते हुए पूछा, “क्या आपने भी कभी थार या बुलेट चलाई है?” साथ ही उन्होंने मनोहर लाल खट्टर, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ऐसी गाड़ियों में बैठे या चलते हुए चित्र पोस्ट कर सवाल उठाया कि ‘तो क्या ये भी बदमाश हैं?’ पुलिस महानिदेशक की ओर से कानूनी नोटिस पर अभी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ADVERTISEMENTS

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *