
मुंबई। बॉलीवुड के सितारों ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय फिल्म और भोजपुरी फिल्म के कई सितारों ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने कहा, धर्मेंद्र जी से आखिरी बार एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। वे काम के प्रति जुनूनी थे, उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा है। वे अच्छे इंसान थे और सेट पर वे शांत रहते थे। उनको शर्म बहुत आती थी। आंखें नीचे करके बैठे थे. वे सेट पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातें करते थे। ये बात बिल्कुल सही है कि वे स्टारडम कभी शो नहीं करते थे। वे को-स्टाफ का भी बहुत ख्याल रखते थे. आउटडोर पर शूटिंग में काफी भीड़ होती थी, तब वे हर किसी का ख्याल रखते थे।
धर्मेंद्र के निधन से उनके दोस्त और अभिनेता जीतेन्द्र काफी भावुक हैं। उन्होंने कहा कि मेरे दिल में जो भावना है, उसे बताने के लिए अभी मेरे पास शब्द नहीं हैं! मैंने एक दोस्त खो दिया है, मेरे लिए तो वो एक भाई से भी ज्यादा था! भले ही हम पिछले कुछ दशकों में कम मिले, लेकिन हमारी दोस्ती हमेशा समय की कसौटी पर खरी उतरी है! एक हमेशा रहने वाला कनेक्शन जो हमारे साथ की गई कई फिल्मों में को-एक्टर के तौर पर शेयर किए गए प्रोफेशनल इक्वेशन से कहीं आगे था! हमने साथ में जो पल बिताए, वे हमेशा मेरे दिल में रहेंगे! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना!
बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जया प्रदा ने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक महान इंसान भी थे।
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर लिखा, धर्म जी के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके प्यार, दरियादिली और मौजूदगी ने कई पीढिय़ों के कलाकारों को प्रेरित किया। इंडस्ट्री ने एक लेजेंड खो दिया है… और हमने कोई ऐसा खो दिया है जिसने हमारे सिनेमा की आत्मा को आकार दिया। रेस्ट इन पीस, धरम जी। ओम शांति।’
संजय दत्त ने लिखा, कुछ लोग सिर्फ काम नहीं करतेज् आपके दिल में रहते हैं। एक खालीपन है, जिसे बताया नहीं जा सकता।
अक्षय कुमार ने लिखा कि बड़े होते हुए धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लडक़ा बनना चाहता था…हमारी इंडस्ट्री के ओरिजिनल ही-मैन। पीढिय़ों को इंस्पायर करने के लिए धन्यवाद। आप अपनी फिल्मों और आपके फैलाए गए प्यार के ज़रिए ज़िंदा रहेंगे। ओम शांति।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, बरसों की यादें और जादू, ऑन और ऑफ स्क्रीन…हर चीज़ के लिए धन्यवाद, धर्म सर। मेरे विचार और प्रार्थनाएँ परिवार के साथ हैं। ओम शांति।
सुनील शेट्टी ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ताकत में खूबसूरती। स्टारडम में गर्मजोशी। हीरोइज्म में साफ दिल। यही धरम पाजी की विरासत है। दुनिया के लिए वो ही-मैन थे। जो लोग उन्हें जानते थे, उनके लिए वह साफ गर्मजोशी थे। रेस्ट इन पावर धरम पाजी। ओम शांति।
मनोज बाजपेयी ने कहा,धरम जी मेरे माता-पिता के पसंदीदा थे, मेरे बचपन के हीरो, ऐसा अपनापन जिसे आप उनके बोलने से पहले ही महसूस कर सकते थे
मधुर भंडारकर ने लिखा कि भारतीय सिनेमा के असली ही-मैन, लेजेंडरी धर्मेंद्र जी के गुजरने की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे उनसे कई बार मिलने का मौका मिला, वह हमेशा जिंदादिल और ह्यूमर से भरे रहते थे। उनके शानदार योगदान ने इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत किया और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ओम शांति।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और कहा,धर्मेंद्र अब तक के सबसे दयालु इंसान, आप हमेशा बेस्टेस्ट रहेंगे! बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत है। स्मृति ईरानी ने कहा,कुछ कलाकार सिर्फ परफॉर्म नहीं करते, वे पूरे देश की याद बन जाते हैं, धर्मेंद्र जी को स्क्रीन पर देख एक पूरी पीढ़ी ने ग्रेस का मतलब सीखा।
काजोल ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘अच्छे इंसान का असली मायने समझाने वाला एक और सितारा चला गया और दुनिया थोड़ी और गरीब हो गई। लगता है जैसे अब सिर्फ अच्छे लोग ही हमसे छिनते जा रहे हैं। धरमजी जी दिल के बेहद साफ, हर किसी के चहेते और हमेशा प्यार देने वाले थे। धरम जी, आपकी कमी हमेशा खलेगी। आत्मा को शांति मिले, ढेर सारा प्यार हमेशा।’
करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर और धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फोटो के साथ एक दिल वाला इमोजी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘फॉरएवर इन पावर’ और ‘चढ़दी कला’। कपिल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि अलविदा धर्म पाजी। आपका जाना बहुत ही दुखदायी है, ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है. आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा। कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था. हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, न्यूयॉर्क में हूं। उठी तो दिल तोडऩे वाली खबर मिली! धरम जी न सिर्फ बॉलीवुड के ही-मैन और सबसे गुडलुकिंग मैन थे, बल्कि इंडस्ट्री के सबसे अच्छे, सबसे गर्मजोशी वाले और सबसे अद्भुत इंसान भी थे! आपका प्यार से गले लगाना, मुस्कान और हिम्मत बढ़ाने वाले शब्दों की कमी खलेगी।
भूमि पेडनेकर ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि हमने इंडियन सिनेमा का एक बड़ा नाम खो दिया है। धरम जी, आपकी बहुत याद आएगी। उनकी विरासत हमेशा हमारी कल्चरल यादों का एक अहम हिस्सा रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं। ओम शांति।
कृति खरबंदा ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया। उन्होंने अपने साथ उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दिल बहुत भारी है। दिमाग सुन्न है। ही-मैन,
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र जी के गुजर जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने जो दौर बनाया, उसे कभी बदला नहीं जा सकता और भारतीय सिनेमा में जो अपनापन उन्होंने लाया, वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे। पूरे परिवार के लिए मेरी दिल से संवेदनाएं और दुआएं।
अल्लू अर्जुन ने धर्मेंद्र के निधन पर सोशल मीडिया पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा कि लेजेंड एक्टर धर्मेंद्र जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। एक लेजेंड जिसने लाखों दिलों को छुआ। परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह ने कहा, फिल्म जगत के बेताज बादशाह धर्मेन्द्र अपनी अंतिम य़ात्रा पर चले गये। गरीबी से आसमान की बुलंदियों पर पहुंचने वाला इंसान,, फिल्मों मे काम करने वाले छोटे कलाकार,, मजदूरों के साथ हमदर्दी रखने वाला रहनुमा ,, हम सबों को छोड कर, चले गये….ईश्वर से यही प्रार्थना करता हुं की उन्हे स्वर्ग मे स्थान मिले…
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि धर्मेन्द्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है। आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, ज़िन्दगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला- सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आंखें नम हो जाती हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले। शांति । बिपाशा बसु, कियारा आडवाणी, समेत कई अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए धर्मेन्द्र को श्रद्धांजलि दी है।







