उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित 7 की मौत, दर्दनाक सडक़ हादसे के बाद लगा लंबा जाम

सहारनपुर। एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने भी प्राण त्याग दिए। हादसे के बाद हाईवे पर आक्रोषित लोगों ने लंबा जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नजदीक गागलहेडी थाने के गांव सोना सैय्यद माजरा के पास टोल प्लाजा पर आज सुबह ओवरब्रिज के अन्डर पास में बजरी से भरा डम्पर बेकाबू होकर सामने से आ रही है आई-20 कार पर पलट गया, जिससे कार सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी मुश्किल से शवों को कार से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया जहां पुलिस ने पंचनामा भर कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर कमिश्नर डा0 रूपेश कुमार, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

जिला अस्पताल पहुंचकर कमिश्नर एवं डीआईजी ने सभी शवों को देखा मृतकों के परिजनों को दिलाशा दी। उन्होंने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कहा कि यह बहुत दुखद हादसा है और प्रशासन इसकी जांच करायेगा। उन्होंने बताया कि डम्पर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जिला अस्पताल में मौजूद एसपी सिटी व्योम जिंदल और सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में संदीप (25) , रानी (55) , जॉली (30) , शेखर (35) दामाद , छांगामाजरी थाना भगवानपुर उत्तराखंड और 2 वर्षीय बालक अनिरुद्ध और विपिन निवासी ग्राम दौलतपुर थाना चिलकाना सहारनपुर और उमेश सिंह (52) निवासी मेहद्ददपुर रावली हरिद्वार उत्तराखंड शामिल हैं।

 

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई आई-20 कार को संदीप सिंह चला रहा था। घटनास्थल पर सांसद इमरान मसूद, पूर्व मंत्री डा0 धर्म सिंह सैनी, एमएलसी शाहनवाज खान, विधायक आशु मलिक और पूर्व विधायक जगपाल सिंह आदि ने जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी से मांग की कि मृतकों के परिजनों को पचास-पचास लाख मुआवजा दिया जाए। डीएम मनीष बंसल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की। पांच घंटे के सडक़ जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, पुलिस प्रशासन ने कई वाहनों को मार्ग बदलकर निकलवाया। डीएम, एसएसपी ने जाम खुलवाने के बहुत प्रयास किये लेकिन गुस्साई भीड़ कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने लोग सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर फन्दपुरी में अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत में शोक जताने के लिए जा रहे थे कि सहारनपुर जनपद के थाना गागलहेडी के इस दर्दनाक हादसे में इन सभी की जान चली गयी। मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों और उनके दो निकट सम्बन्धियों की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *