उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

वाराणसी : स्पा सेंटर में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में

वाराणसी । पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार का फलफूल रहा है। इस पर पुलिस ने एक टीम बनाई और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के सिगरा क्षेत्र में स्पा सेंटर में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने नौ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि स्मार्ट बाजार के पास स्थित मेलोडी स्पा एवं एक फ्लैट में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 ने सोमवार देर शाम छापेमारी कर देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से 9 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया।

मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। स्पा संचालक और फ्लैट मालिक के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) टी. सरवणन ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेलोडी स्पा सेंटर तथा फ्लैट नंबर-112 में अनैतिक देह व्यापार चलाया जा रहा है और वहां महिलाएं, युवतियां एवं पुरुष लगातार आते-जाते रहते हैं। इस सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 को लगाया गया। पुख्ता जानकारी के बाद छापेमारी की गई, जिसमें 9 महिलाओं और 4 पुरुषों समेत कुल 13 लोग हिरासत में लिए गए। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट से और कौन-कौन जुड़ा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *