नेपाली रुपए के 1,000 के नोट छापेगा चीन , भारत के साथ गहराया नक्शा विवाद

काठमांडू। नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने चाइना बैंक नोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन को 50, 500 और 1,000 के नए नोट डिजाइन करने, छापने और सप्लाई करने का ठेका दिया है। एनआरबी के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने कहा कि चीनी कंपनी को नौ महीने के भीतर नोट सौंपने होंगे। चीनी कंपनी डिजाइन तैयार करती है, जिसकी मंजूरी के बाद छपाई होती है। यह कंपनी सबसे कम मूल्य की बोली के आधार पर चुनी गई है और पहले भी नेपाल के 5,10,100 और 500 रुपए के नोट छाप चुकी है। चीनी कंपनी को 43 करोड़ के नेपाली रुपए के 1,000 के नोट डिजाइन और छपाई के लिए पत्र मिला था। एक हजार के नए नोट पर नेपाल का राष्ट्रीय फूल रोडोडेंड्रॉन (लाली गुरांस) के सात चित्र होंगे, जो देश के सात प्रांतों को दर्शाते हैं।
कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा पर विवाद
नेपाल का दावा है कि ये इलाके 1816 के सुगौली संधि के तहत उसके क्षेत्र में आते हैं। ये विवादित क्षेत्र मई 2020 में केपी शर्मा ओली सरकार की ओर से नेपाल के राजनीतिक नक्शे में शामिल किए गए थे, जिसे बाद में संसद ने भी मंजूरी दी। उस समय भारत ने बदले नक्शे की कड़ी आलोचना की थी, इसे एकतरफा और अस्वीकार्य विस्तार बताया गया। दूसरी ओर, एनआरबी के अधिकारी कहते हैं कि नेपाल के एक और दो रुपए के सिक्के पिछले दो वर्षों से संशोधित नक्शे के साथ ढाले जा चुके हैं।







