ताजा खबरभारतराज्य

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फंसे यात्रियों के लिए बड़ी राहत उपायों की घोषणा की

कोच्चि। देशभर में यात्रियों को हो रही भारी असुविधा को देखते हुए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पूरे देश में कई राहत उपायों की घोषणा की है ताकि उन्हें राहत मिल सके। दोनों एयरलाइंस ने 4 दिसंबर से सभी नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों पर इकोनॉमी क्लास किराए की सीमा (कैप) तय कर दी है, जिससे मांग बढ़ने पर भी किराया अपने आप नहीं बढ़ेगा। दोनों विमानन कंपनियां नागरिक उड्डयन मंत्रालय के 6 दिसंबर को जारी नए निर्देश के अनुसार किराया निगरानी तंत्र का पूरी तरह पालन कर रही हैं। इस कठिन समय में यात्रियों के लिए अधिक लचीला रूख अपनाते हुए दोनों एयरलाइंस ने विशेष एकमुश्त छूट की घोषणा की है। इसमें बदलाव और यात्रा रद्द करने के शुल्क पूरी तरह माफ़ कर दिया गया है।

जिन यात्रियों ने 4 दिसंबर या उससे पहले टिकट बुक किया है और उनकी यात्रा 15 दिसंबर तक की है, वे बिना किसी बदलाव शुल्क के अपनी यात्रा फिर से निर्धारित कर सकते हैं या टिकट रद्द करके पूरा रिफ़ंड ले सकते हैं । इसके लिए उन्हें 8 दिसंबर तक अनुरोध करना होगा। नयी तारीख का किराया अंतर यदि लागू हो तो देना होगा। ये बदलाव कॉन्टैक्ट सेंटर या ट्रैवल एजेंट के माध्यम से किए जा सकते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्री व्हाट्सऐप, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और फेसबुक मैसेंजर पर उपलब्ध चैटबॉट ‘टीआईए’ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्राहक पूछताछ के बढ़ते दबाव को देखते हुए दोनों एयरलाइंस ने अपने कॉन्टैक्ट सेंटर में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है। एयर इंडिया: 91 11 6932 9333 और एयर इंडिया एक्सप्रेस: 91 124 443 5600 एवं 91 124 693 5600 पर संपर्क कर सकते हैं। दोनों एयरलाइंस अपने नेटवर्क में अधिकतम सीटों का उपयोग कर रही हैं। जहां भी संभव हो रहा है, इकोनॉमी क्लास के योग्य यात्रियों को मुफ्त में ऊपरी केबिन (प्रीमियम इकोनॉमी/बिजनेस) में अपग्रेड दिया जा रहा है ताकि कोई सीट खाली न रहे। कई महत्वपूर्ण रूट्स पर अतिरिक्त उड़ानें भी जोड़ी गई हैं ताकि यात्री और उनका सामान जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंच सके। एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पष्ट किया है कि छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के जवानों एवं उनके आश्रितों के लिए मौजूदा रियायती किराए पूरी तरह लागू रहेंगे। ये रियायती किराए अक्सर नए कैप्ड इकोनॉमी किराए से भी कम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *