ताजा खबरभारतराज्य

गोवा नाइट क्लब का एक मालिक धरा, थाइलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स को नहीं मिली जमानत

 पणजी। गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में छह दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत मामले में क्लब के चार मालिकों में से एक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी का नाम अजय गुप्ता है। वह दिल्ली का रहने वाला है। गोवा पुलिस ने बुधवार को उसे दिल्ली से ही हिरासत में लिया। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने आरोपी को गोवा पुलिस की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है। इस दौरान उसे दवाएं लेने की अनुमति दी गई है। आरोपी अजय ने मीडिया के सवालों पर कहा कि मैं सिर्फ एक बिजनेस पार्टनर हूं। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता।

इधर, क्लब के दो अन्य मालिक और सगे भाई सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट ने जमानत नहीं दी और पुलिस से जमानत पर जवाब मांगा है। मामले पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी। दोनों भाई आग लगने के कुछ ही घंटों बाद, सात दिसंबर को दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे। इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। नाइट क्लब के एक अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *