ताजा खबरदिल्लीभारत

दिल्ली में 18 दिसंबर से प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी जहरीले स्मॉग की परत छाई रही। इसको लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि गाड़ी के वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना 18 दिसंबर से डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा। साथ ही पोल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर सात लाख से अधिक का चालान काटा जाएगा दिल्ली में 18 दिसंबर से दूसरे राज्यों की बीएस-6 गाडिय़ों के अलावा सभी गाडिय़ों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। कंस्ट्रक्शन का सामान ले जा रहे वाहनों के चालान किए जाएंगे। सिरसा ने प्रेस कान्फ्रेंस में प्रदूषण पर लगाम न लगा पाने के लिए दिल्लीवासियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार हर दिन हवा की गुणवत्ता सुधारने का काम कर रही है और यह कोशिश कर रही है कि आप की छोड़ी गई प्रदूषण की समस्या को ठीक किया जाए।

इससे पहले सरकार ने सोमवार को पांचवीं तक के स्कूल ऑनलाइन और 11वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश दिया है। वहीं, चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों और पक्षकारों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हाइब्रिड मोड के जरिए पेश होने की सलाह दी है। उधर, घनी धुंध के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा। दिल्ली एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस ने 228 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं और पांच को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। इसके अलावा 250 फ्लाइट्स देरी से चलीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *