
कीव। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं क्रिसमस से ठीक रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि रूस ने सोमवार की रात को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें कम से कम 13 इलाकों में 650 से ज्यादा ड्रोन और 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। इस हमले में चार साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)
जेलेंस्की बोले, अब जवाब देने का समय आ गया
जेलेंस्की ने बताया कि यह हमला युद्ध खत्म करने के मकसद से चल रही बातचीत के दौरान हुआ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हिंसा रोकने से इनकार करने का आरोप लगाया। जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला असल में इस युद्ध को खत्म करने के मकसद से चल रही बातचीत के बीच किया गया। पुतिन अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें हत्याएं बंद करनी होंगी और इसका मतलब है कि दुनिया रूस पर पर्याप्त दबाव नहीं डाल रही है। जेलेंस्की ने दोटूक कहा कि अब जवाब देने का समय आ गया है।







