ताजा खबरदिल्लीभारत

आतंक के खिलाफ दृढ़ता से लड़ते रहेंगे भारत-इजरायल, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात कर दोहराया संकल्प

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने उन्हें और इजरायल की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। बातचीत के दौरान क्षेत्रीय हालात पर भी विचार-विमर्श हुआ और आतंकवाद के खिलाफ साझा संकल्प को दोहराया गया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल आतंकवाद के खिलाफ मिलकर और ज्यादा मजबूती से लडऩे के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग को नए आयाम देने के लिए वर्ष 2026 में कई अवसर हैं। इस बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए दी।

100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)

 

पीएम मोदी ने लिखा कि अपने मित्र, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके मुझे बहुत खुशी हुई और मैं उन्हें और इजरायल की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हमने आने वाले वर्ष में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने लिखा कि हमने क्षेत्रीय स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया और आतंकवाद से और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ लडऩे के अपने साझा संकल्प की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने श्री मोदी को गाजा शांति योजना के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी। श्री मोदी ने क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में प्रयासों के लिए भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *