ताजा खबरदुनिया

ईरान में सुरक्षाबलों के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने उठाए हथियार, कमांडर की हत्या, सैन्य भवन को लगाई आग

तेहरानईरान में पहले विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे, लेकिन अब ये नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अब सुरक्षाबलों के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं और कई शहरों में झड़पें हो रही हैं। सडक़ें जंग के मैदान जैसे बन गई हैं। देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरानशहर में एक पुलिस थाने के कमांडर महमूद हकीकत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में एक अज्ञात हमलावर चलती गाड़ी से बाहर झुककर लगातार फायरिंग करता दिख रहा है। वीडियो में सिर्फ बंदूक का सिरा दिखाई देता है। इस हत्या की जिम्मेदारी बलूच उग्रवादी संगठन जैश अल-अदल ने ली है। वहीं उत्तरी खोरासान प्रांत के अशखानेह शहर में प्रदर्शनकारियों ने एक सैन्य प्रशासन भवन में आग लगा दी। इसी तरह कई जगहों पर सडक़ें ब्लॉक करने और टायर जलाने की खबरें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *