लखनऊ (Video) : ‘फेडरेशन ऑफ रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (FRAI) द्वारा गौवंश के लिए किया गया खाद्य सामग्री का दान

लखनऊ। आज दिनांक 14 जनवरी को लखनऊ के इंजीनियरिंग काॅलेज चेोराहा, जानकीपुरम के निकट स्थित एक गौशाला में ‘फेडरेशन ऑफ रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (FRAI) के लखनऊ शाखा (सहज खुदरा एवं थोक व्यापार मंडल लखनऊ) द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के सनातनी परम्परा के तहत गौमाता के लिए खाद्य सामग्री का दान किया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश चेोरसिया, महामंत्री अजय चेोरसिया एवं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा गौमाता के लिए हरा चारा, भूसा, अनाज एवं अन्य आवश्यक पोषण सामग्री गौशाला को उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर एफ.आर.ए.आई. एवं सहज खुदरा एवं थोक व्यापार मंडल, लखनऊ के अध्यक्ष ने कहा कि ‘गौसेवा हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। गौमाता के संरक्षण और पोषण में योगदान देना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। संगठन द्वारा समय-समय पर ऐसे सेवा कार्य किए जाते रहेंगे ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और जरूरतमंद संस्थाओं को सहयोग मिल सके’।
गौशाला प्रबंधन ने सहज खुदरा एवं थोक व्यापार मंडल, लखनऊ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग गौमाता की बेहतर देखभाल और उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत सहायक होता है।
FRAI पदाधिकारियों व सदस्यों ने दोहराते हुए कहा कि भविष्य में भी हमारा संगठन सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मानवीय कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता रहेगा।










