
न्यूयॉर्क। आतंकवाद को लगातार संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंच से कड़ा मैसेज दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथनेनी हरीश ने पाकिस्तान की नीतियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा भारत और उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद, सीजफायर, जम्मू-कश्मीर और सिंधु जल संधि जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान के दावों को तथ्यों के साथ खारिज कर दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसकी असल सच्चाई से अवगत कराया। पार्वथनेनी हरीश ने कहा कि पाक के प्रतिनिधि ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भ्रामक और अपने हित में गढ़ी गई बातें रखी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नौ मई तक पाकिस्तान लगातार भारत को और हमलों की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को हालात बदल गए और पाकिस्तानी सेना ने खुद भारत से सीजफायर की अपील की। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा।










