IPL 2023: कीमत में कम पर प्रदर्शन में दम, एलिमिनेटर में फ़ैक्टर बनेंगे MI के 5 खिलाड़ी!
नई दिल्ली.आईपीएल-2023 में प्लेऑफ मैचों के साथ ‘नॉकआउट पंच’ का दौर शुरू हो गया है। एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के हाथों हार के साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स की ‘विदाई’ अवरुद्ध हो गई है। क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस का हार्दिक सामना पांड्या की गुजरात टाइटंस (गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस) से है। यह मैच फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का अधिकार होगा जो 28 मई के शीर्षक में पहुंचेगा एमएस धोनी की चेन्नी सुपर किंग्स से दो- दो हाथों से क्वालीफायर-2 की बात करें तो संतुलन के चक्कर में मुंबई इंडियंस पर गुजरात टाइटन्स का पलड़ा कुछ भारी माना जा रहा है।
हार्दिक पांड्या (हार्दिक पांड्या) की टीम में जहां शुभमन गिल, डेविड मिलर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और दासुन सनाका जैसे दमदार बैटर हैं, वहीं इसकी बॉलिंग यूनिट को दशक-2023 की मौजूदा स्थिति में सर्वश्रेष्ठठ माना जा सकता है। टीम में मो. शमी, राशिद खान, नूर अहमद और मोहित शर्मा का चौकड़ी है जो विरोधी विरोधियों की कड़ी परीक्षा लेते हैं। विपक्षी एमआई पर इस ‘बढ़ती’ के बावजूद टी20 में किसी भी मैच का पूर्वानुमान लगाने से डैमेज खाली है।
दोनों टीमों के मैचों का अब तक का रिकॉर्ड भी 2-1 के अंतर से मुंबई के पक्ष में है। वैसे भी रोहित शर्मा (रोहित शर्मा), ईशान किशन, सूर्य कुमार, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा जैसे नए-पुराने लेयर्स सजी एमआई की बैटिंग सबसे बड़ी ताकतें हैं। इसके साथ ही तेज समुद्र आकाश मधवाल के प्रदर्शन ने बॉलिंग यूनिट में जान फुंकने का काम किया है।
MI के लिए ये 5 अंडररेटेड प्लेयर अब तक बने ‘एक्सी फेकटर’..
आकाश मधवाल : मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाजी विभाग में 29 साल आकाश मधवाल (आकाश मधवाल) ताजी हवा के झोंके आते हैं। 20 लाख की बेस प्राइज़ पर चढ़े आकाश के पिछले दो मैचों के प्रदर्शन ने एमआई के हौसले को उड़ान दी है। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में चार विकेट लेने के बाद एलिमिनेटर में 5 रन देकर 5 रन लेते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी को धिक्कारा गया। पकड़ी पकड़ से पकड़ने वाले आकाश अपने यॉर्कर और कैटर से बन जाते हैं। 5 मैचों में 13 विकेट के लिए हैं।
तिलक वर्मा: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है। स्पॉट की नजाकत देखते हुए बैटिंग में गेयर सेटिंग करते हैं. आईपीएल-2003 रन के मामले में 20 साल के तिलक वर्मा (तिलक वर्मा) एमआई के 5वें नंबर के बलीलेबाज हैं. 2022 के ऑक्शन में MI ने तिलक को 70 लाख रुपये में खरीदा था। 10 मैचों में 42.85 के औसत और 153.84 के औसत से 300 रन बनाए। 58 चौके और 26 छक्के जड़खण्ड हैं।
नेहाल वढेरा: 20 लाख रुपये का यह खिलाड़ी तिलक की तरह बाएं हाथ से बैटिंग करता है। नेहाल (नेहल वढेरा) एमआई की नई जमात के टेलेड प्लेयर्स में शुमार हैं। से 237 रन बनाए।
पूषा चावला : 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य और लेग स्पिनर पीयूष चावला (पीयूष चावला) मौजूदा सीजन में एमआई के सबसे सफल बॉलर हैं। 34 साल के रिसेट स्पिनर पीयूष गुगली से बैटरियों को छकाते हैं, गेंद की गति में बदलाव करने में भी माहिर हैं। MI ने 50 लाख रुपये मे खरीदा है। अब तक 15 मैचों में 21.41 का औसत और 7.75 की इकोनॉमी से 21 विकेट ले चुके हैं।
जेसन बेहरनडॉर्फ : मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के इस तेज समुद्र को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये का बेस प्राइज पर खरीदा है जो इस सीजन में टीम के लिए हैरतअंगेज डील कर रहा है। बेहरनडार्फ ((जेसन बेहरेनडॉर्फ)) पीयूष चावला के बाद एमआई के इस सीजन के सबसे सफल बॉलर हैं। 11 मैचों में 25.64 का औसत और 9.44 की इकोनॉमी से 14 विकेट ले चुके हैं।
.