IAP द्वारा ‘‘संकल्प सम्पूर्ण स्वास्थ्य’’ नामक जन कल्याण पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। एक गैर सरकारी संस्था ‘‘इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स’’ की लखनऊ शाखा के द्वारा बाल रोग विशेषज्ञों और शिक्षकों के लिए ‘‘संकल्प सम्पूर्ण स्वास्थ्य’’ नामक जन कल्याण पर केंद्रित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार 27 मई को गोमती नगर स्थित रेड रोज सीनियर सेकेंड्री स्कूल में किया गया।
सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढे बारह बजे तक चलने वाले इस कार्यशाला में बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित शिक्षकों एवं विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 स्कूली बच्चों को संतुलित आहार, बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां, स्क्रीन टाइम, उचित नींद ,जंक फूड, मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए बुरी आदतों को ना कहने सलाह दी गई।
‘‘इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स’’ की प्रदेश संयोजक डाॅ0 संजय निरंजन एवं जिला संयोजक डाॅ0 शालिनी भसीन ने बताया कि ‘‘संकल्प सम्पूर्ण स्वास्थ्य’’ एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो पूरे देश में चलाया जा रहा है। हमारी संस्था द्वारा स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर वीडियो और दूसरे माध्यमों के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर यह शिक्षक एवं बाल रोग विशेषज्ञ विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में बेहतर जानकारी दे सके।
प्रशिक्षण के उपरांत यह टीम 1000 से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी जो धीरे-धीरे अपने स्कूलों में 5 से 16 आयु वर्ग के बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली की विषय में जागरूक करेंगे।