सिंगापुर। चीन के डिफेंस मिनिस्टर ली शांगफू ने अमरीका से चल रही तनातनी के बीच सिंगापुर में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत की अहमियत पर जोर देने की बात कही है। शांगफू ने कहा कि अगर चीन और अमरीका में लड़ाई हुई तो पूरी दुनिया में खतरनाक तबाही मचेगी। शांगरी-ला डायलॉग में उन्होंने कहा कि चीन और अमरीका के बीच का फर्क इतना बड़ा नहीं होना चाहिए की वो किसी मुद्दे पर सहमत नहीं हो पाएं। रविवार को शांगफू का ये कमेंट उस समय आया है जब अमरीकी सेना ने चीनी सेना पर उसके डिस्ट्रोयर के पास असुरक्षित पैंतरेबाजी करने के आरोप लगाए हैं। चीन के रक्षा मंत्री ने शांगरी-ला सिक्योरिटी डायलॉग में शीत युद्ध और नाटो पर अपनी बात रखी। एशिया में नाटो जैसे संगठन बनाने पर चेतावनी दी। इस दौरान शांगफू का इशारा अमरीका की ओर था। शांगफू ने कहा कि एशिया-पैसिफिक में नाटो जैसे मिलिट्री संगठन खड़े करने से पूरा इलाका लड़ाइयों और विवादों में फंसकर रह जाएगा।