ताजा खबरदिल्लीभारत

विराट कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ के पार, सैलरी से विज्ञापन तक जानें कहां से होती है कमाई

नई दिल्ली। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनकी कुल संपत्ति एक हजार करोड़ के पार हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपे हैं। बता दें कि दुनिया के किसी भी क्रिकेटर की नेटवर्थ इतनी नहीं है। कोहली बीसीसीआई के ए+ कैटेगरी के खिलाड़ियों में शामिल हैं। बीसीसीआई उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए देती है। इसके अलावा कोहली की एक टेस्ट मैच की फीस 15 लाख, वनडे की 6 लाख और टी20 की एक मैच की फीस 3 लाख रुपए है। इसके अलावा कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंडर्स बैंगलोर के साथ सालाना 15 करोड़ रुपए के साथ करार किया है।

क्रिकेट के अलावा कोहली सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई करते हैं। कोहली की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 8.9 करोड़ रुपए और ट्विटर पर एक पोस्ट के 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 252 और ट्विटर पर 56.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा कोहली कई ब्रांड्स के मालिक हैं। कोहली 18 से अधिक ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.5 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी भी है जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही कोहली के पास कई महंगी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *