डॉक्टर ने जीभ के ऑपरेशन की बजाय कर दिया खतना, डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बरेली। बरेली के संजय नगर निवासी हरीमोहन यादव का ढाई साल का बेटा सम्राट बोल नहीं पाता था। किसी ने उन्हें सलाह दी कि बेटे की जीभ का ऑपरेशन (तुतना) करा दें तो सही हो जाएगा। उन्होंने डेलापीर स्थित डॉ एम खान हॉस्पिटल में अस्पताल में उसे ऑपरेशन के लिए भर्ती करा दिया। रीमोहन का आरोप है कि डॉक्टर ने उनके बेटे का तुतने का ऑपरेशन करने के बजाय खतना कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि डाक्टर ने जीभ के आपरेशन की बजाय ढाई वर्षीय बच्चे का खतना कर दिया है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों पर समझौते का दबाव बनाया गया लेकिन वह लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बच्चे के परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।