उत्तर प्रदेशताजा खबर

सीलिंग कार्यवाही का व्यापारियों द्वारा भरपूर विरोध, सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा इंदिरा नगर कॉलोनी के डेढ़ हजार से अधिक आवासीय भवनों में चल रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील करने और ध्वस्त करने की नोटिस परिषद द्वारा जारी किए जाने से व्यापारी वर्ग में जबरदस्त आक्रोश है परिषद द्वारा जारी की गई इन नोटिसों के क्रम में आज इंदिरा नगर सेक्टर 12 के अरविंदो पार्क से मुंशी पुलिया तक 7 मकानों को सील करने और ध्वस्त करने के लिए भारी पुलिस बल की मांग परिषद द्वारा की गई थी।

जिसके खिलाफ व्यापारी वर्ग गोपाल अग्रवाल, हिमांशु भट्ट और वी एम सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अरविंदो पार्क पुलिस चौकी के सामने इकट्ठा हो गए और परिषद द्वारा अन्याय पूर्ण ढंग से की जा रही। इस एक तरफा सीलिंग कार्यवाही का व्यापारियों द्वारा भरपूर विरोध करके सीलिंग की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया। जिससे परिषद टीम क़ो लौटना पड़ा।

व्यापारी वर्ग का कहना है कि “मुंशीपुलिया चौराहे की चारों रोड़ी 1998 की एक अधिसूचना के अनुसार कमर्शियल है हमने पूर्व में जारी नोटिसों के जवाब में परिषद से अपने भवनों के भू परिवर्तन की मांग करी है जिस पर परिषद ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। हमारी मांग है कि अधिसूचना के अनुसार ही हमारे भवनों का भू परिवर्तन किया जाए हम शुल्क जमा करने को तैयार हैं लेकिन परिषद कोई निर्णय नहीं ले रहा है और रोज-रोज नोटिस जारी करके व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जरूरत पड़ी तो व्यापारी सड़कों प्रणाम उतरने क़ो बाध्य होगा।हमारी सरकार और परिषद से मांग है कि हमारे भवनों का उक्त अधिसूचना के अनुसार व्यवसायिक में भू परिवर्तन किया जाए।”

व्यापारी संघर्ष समिति के वी एम सिंह ने बताया की हम सभी व्यापारी गण अपने भवनों का कमर्शियल बिजली पानी और हाउस टैक्स जमा करके सरकार को अतिरिक्त राजस्व देते हैं साथी ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी जमीन पर कानूनी रूप से व्यापार कर रहे हैं जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है और सैकड़ों लोगों को रोजगार भी किंतु परिषद की एकतरफा कार्रवाई से हजारों परिवारों की रोजी-रोटी छिन जाएगी और सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान भी होगा जबकि नियमानुसार भू परिवर्तन करने से परिषद को अरबों की अतिरिक्त आमदनी होगी और क्षेत्रीय जनता को सुविधा भी मिलेगी।

आज के इस विरोध प्रदर्शन में व्यापारी नेता शेखर कुमार, मनीष वर्मा, कीर्ति चौधरी ,राम मोहन अग्रवाल, पारुल सिंह, अनिल अग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *