आजम खान की Y श्रेणी सुरक्षा वापस लेने का आदेश
रामपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आज़म खान की Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली है। सपा सरकार से उनके पास Y श्रेणी की सुरक्षा थी। जानकारी मिली है कि आज़म खान की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कर दी है। पिछले साल रामपुर की एक सांसद/विधायक अदालत ने आजम खान को 2019 के एक अन्य नफरती भाषण मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें अपनी विधायकी से हाथ धोना पड़ा था।
बताया जा रहा है कि आजम खान की सुरक्षा वापस लेने का आदेश सुरक्षा मुख्यालय का है। समिति की बैठक के फैसले से रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला को एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा वैभव कृष्ण ने एक पत्र से अवगत कराया, जिसके बाद आजम खान की सुरक्षा वापस ले ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति के निर्णय के बाद ही आजम खान की सुरक्षा वापस ली गई है। राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति के निर्णय के आधार पर ये कार्यवाही हुई है। समिति की पिछली बैठक में निर्णय लिया गया था कि आजम खान को Y श्रेणी की सुरक्षा को बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है।