ताजा खबरदुनियाभारत

फ्रांस की यात्रा पूरी कर आबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी, दोनों देशों के बीच अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

आबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी करके शनिवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक दिन की यात्रा पर आबू धाबी पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करने के लिए स्वयं यूएई के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान आए थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके यूएई के युवराज के इस विशेष स्नेह के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा, “आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान का आभारी हूं।” इस यात्रा में यूएई के राष्ट्रपति एवं आबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे। दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक में आपसी सहयोग के कुछ समझौते होने की संभावना है।

भारत और यूएई की लगातार मजबूत हो रही व्यापक रणनीतिक साझीदारी को और बल देने के लिए अहम प्रधानमंत्री की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों की पहचान करने का अवसर मिलेगा। यह दोनों पक्षों के लिए वैश्विक मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा करने का भी मौका होगा। यह चर्चा इस संदर्भ में भी विशेष महत्व की होगी क्योंकि यूएनएफसीसीसी (जलवायु परिवर्तन संबंधी वार्ता) के सीओपी-28 सत्र की अध्यक्षता यूएई कर रहा है और जी-20 की भारत की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में यूएई एक विशेष आमंत्रित सदस्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *