ताजा खबरराज्य

उत्तराखंड: बड़ा हादसा, नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट आने से 15 लोगों की मौत

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां बुधवार सुबह नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट आने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि पुलिसकर्मी सहित कई लोग झुलस गए हैं। मृतकों में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और होम गार्ड के तीन जवान भी शामिल हैं। करंट से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार नमामि गंगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के चौकीदार की भी मंगलवार देर रात करंट लगने से मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए। जब वे यहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान वहां दोबारा करंट फैल गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। इससे पीपलकोटी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी झुलस गए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ने की आशंका है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *