ताजा खबरदिल्लीराज्य

नहीं चलेंगे लोन वसूली के बैंकों के हथकंडे, दी लिमिट में रहने की चेतावनी -वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। लोन वसूली के लिए बैंकों की तरफ से आम आदमी को परेशान करने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। इससे जुड़ी कई शिकायतें मिलने के बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बैंकों को ‘लिमिट’ में रहकर काम करने की चेतावनी दी है। संसद के मानसून सत्र के दौरान जब एक सांसद ने लोन वसूली के लिए बैंकों के आम लोगों को परेशान करने और धमकाने जैसे हथकंडों की ओर ध्यान दिलाया, तब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने जवाब में कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे पता चला है कि कैसे कुछ बैंक लोन वसूली के लिए लोगों के साथ निर्दयी व्यवहार करते हैं। सरकार की ओर से आरबीआई को साफ कह दिया गया है कि वह ऐसे बैंकों को दिशानिर्देश जारी करे। चाहे सरकारी बैंक हों या प्राइवेट, लोन की वसूली के लिए उन्हें कठोर कदम नहीं उठाने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *