उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

यूपी एटीएस ने अभियान चलाकर छह जिलों से 74 रोहिंग्या मुसलमानों किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एटीएस ने सोमवार को व्यापक अभियान चला कर प्रदेश के छह जिलों से 74 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया। इसमें मथुरा से 31, अलीगढ़ से 17, गाजियाबाद से चार, हापुड़ से 13 और मेरठ व सहारनपुर से दो-दो रोहिंग्या को दबोचा गया। इनके विरुद्ध संबंधित जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। स्पेशल डीजी एटीएस प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध घुसपैठियों पर शिकंजा कसने के निर्देश पर यूपी एटीएस समय-समय पर अभियान चलाती रही है। पिछले कई दिनों से जुटाए जा रहे खुफिया इनपुट के आधार पर सोमवार को फिर अभियान चलाया गया।

सबसे बड़ी कार्रवाई मथुरा में की गई। बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ कर चुके म्यांमार से आए रोहिंग्या मुसलमानों ने मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में डेरा जमा लिया था। एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल और पीएससी की बटालियन लेकर सुबह-सुबह कार्रवाई की। ये रोहिंग्या मुसलमान सैकड़ों की तादाद में झुग्गियां बनाकर लंबे समय से रह रहे थे। व्यस्कों से अधिक संख्या में बच्चे यहां देखने को मिले। यह जानकारी भी मिली कि एक मौलवी यहां आकर इन बच्चों को उर्दू के साथ-साथ अन्य तालीम दिया करता था। अवैध घुसपैठ करके भारत आ रहे बांग्लादेशी अब अवैध धर्मांतरण के अलावा जासूसी से लेकर आतंकी गतिविधियों तक में लिप्त हैं। हाल के दिनों में कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह में शामिल पाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *