यदि हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा ही – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद को लेकर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यदि हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न। त्रिशूल आखिर मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे हैं न, ज्योतिर्लिंग हैं और देव प्रतिमाएं हैं। ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं। मुझे लगता है कि यह प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उसका समाधान होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं बीते सवा छह साल से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। इस दौरान प्रदेश में एक भी दंगा तो नहीं हुआ। बड़ी-बड़ी बातें करने वाले देखें तो कैसे चुनाव होते हैं।