उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

यदि हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा ही – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद को लेकर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यदि हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न। त्रिशूल आखिर मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे हैं न, ज्योतिर्लिंग हैं और देव प्रतिमाएं हैं। ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं। मुझे लगता है कि यह प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उसका समाधान होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं बीते सवा छह साल से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। इस दौरान प्रदेश में एक भी दंगा तो नहीं हुआ। बड़ी-बड़ी बातें करने वाले देखें तो कैसे चुनाव होते हैं।

यूपी का नगर निगम चुनाव, पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव देखें। फिर एक बार बंगाल के चुनाव पर नजर डाल लें। वहां क्या हाल हुआ है। ये लोग देश को ही पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं। कुछ लोग सत्ता में आकर व्यवस्था पर कब्जा कर लेना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में कैसे विरोधी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मारा गया। इस पर कोई कुछ नहीं बोलता। यहां तक कि 1990 में जब कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हुईं, तब भी ये लोग चुप थे। उधर, अब संत समाज सीएम योगी के समर्थन में उतर आया है। वहीं सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम के बयान पर पलटवार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि देश में अगस्त, 1947 की स्थिति को ही लागू रखना चाहिए। उन्होंने कटाक्ष किया कि आज मस्जिद में मंदिर खोजा जा रहा है। कल मंदिर में मठ खोजा जाएगा। इसी तरह से विवाद आगे बढ़ता जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *