ताजा खबरभारतराज्य

कोटा से एक और छात्र हुआ लापता

कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में अभी एक सप्ताह पहले लापता हुए छात्र का सुराग भी नहीं लगा था कि एक और कोचिंग छात्र लापता हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक मकान में पेइंग गेस्ट के रूप में रह कर नीट की कोचिंग लेने के बाद परीक्षा दे चुका एक छात्र अमन कुमार सिंह (19) रविवार को अचानक लापता हो गया।

मूल रूप से बिहार का रहने वाला यह कोचिंग छात्र कोटा में रहकर पिछले दो साल से नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने हाल ही में नीट की प्रवेश परीक्षा दी थी। छात्र अमन कुमार सिंह रविवार को अपना घर छोड़कर जाने का एक पत्र कमरे में रखकर लापता हो गया, जिसके बाद मामला कुन्हाड़ी थाने पहुंचा और अब पुलिस उसे तलाश कर रही है।

नीट की पांच मई को हुई प्रवेश परीक्षा के अगले ही दिन एक और कोचिंग छात्र गंगापुर जिले के बामनवास निवासी राजेन्द्र मीणा भी परीक्षा देने के बाद लापता हो गया था और इसके पहले उसने परिवारजनों के नाम संदेश छोडा था,“ अब पढ़ाई नहीं करनी है, इसलिए पांच साल के लिए घर छोड़ रहा हूं।” इस छात्र का भी अभी सुराग नहीं मिला है और इसी बीच एक और छात्र लापता हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *