उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

15 अगस्त से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला से सुरक्षाबलों ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार कर आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संभावित हमले को विफल कर दिया। सुरक्षाबलों ने पकड़े गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है। पुलिस ने एक बयान में बताया “ बारामूला शहर में आतंकियों की गतिविधियों के बारे में विशेष सूचना मिली थी और यह भी जानकारी मिली थी कि वे जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 53वीं बटालियन, सेना की 46वीं राष्ट्रीय राइफल ने संयुक्त रूप से पुराने बारामूला अजादगंज में तलाश अभियान चलाया।”

उन्होंने बताया कि इस दौरान आजादगंज बारामूला से आ रहे दो संदिग्धों ने तलाशी होते देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें धरदबोचा। तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैग्जिन, पिस्तौल के चार जिंदा कारतूस और एक हथगोला बरामह हुए। इसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आतंकियों की पहचान बारामूला के बंगलो बाग निवासी फैसल मजीद गनी तथा पुराने बारामूला के बाग ए-इस्लाम निवासी नूरुल कामरान के तौर पर हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों हाइब्रिड आतंकी हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से संबंधित हैं। इन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बारामूला शहर में किसी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोलाबारूद आदि एकट्ठा किया था। इस सिलसिले में भारतीय हथियार अधिनियम तथा यूए (पी) अधिनियम के तहत बारामूला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *