16 अगस्त को इन्दिरा नगर के सेक्टर-12 में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
लखनऊ। इन्दिरा नगर के डी ब्लाॅक क्षेत्र में सेक्टर-12 स्थित ओम आयुर्वेद पंचकर्म एवं योग (ध्यान) केन्द्र द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन क्लीनिक पर 16 अगस्त को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
इस शिविर के आयोजक आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ0 संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पंचकर्म यानी आयुर्वेदिक डिटाॅक्स से संबंधित कुछ जानकारियाँ दी जाऐंगी जिसके जरिए होने वाले
आठ फायदों जैसे ;
विष व अशुद्धियाँ दूर करना,
पाचन तंत्र सुधारना,
हार्मोन संतुलित करना,
त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार,
मानसिक स्वास्थ्य में सुधार,
समग्र प्रतिरक्षा बढ़ाना,
हड्डी एवं जोड़ों को मजबूत करना आदि।
आयुर्वेदिक डिटाॅक्स कई जीवनशैली संबंधी विकारों को रोकने में भी सहायक है जैसे हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, थायराइड, त्वचा संबंधी समस्या, बाल झड़ना व स्त्रीरोग आदि।
डाॅ0 संजय ने कहा कि आज कल की व्यस्ततापूर्ण जीवनशैली की वजह से लोग अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाही बरतते हैं नतीजा किसी गम्भीर बीमारी के रूप में उनके सामने आता है। इसलिए हमारा उद्देश्य है कि हम योग साधना की उपयोगिता की जानकारी देते हुए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाएं और अति जरूरतमंदों को निःशुल्क परामर्श देकर स्वास्थ्य लाभ पहँुचाने का प्रयास करें।