चित्रकूट: ”मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम” के अंतर्गत रैपुरा रेंज में हुआ पौधारोपण
चित्रकूट। आजादी का अमृत महोत्सव ”मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत रयपुरा रेंज में आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को ग्राम औदहा ,पहाड़ी, राजापुर चित्रकूट के मंदाकिनी नदी पावन तट स्थित राघव पुरी महाराज की कुटी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की 50 महिला तथा 50 पुरुष द्वारा एक एक मुट्ठी मिट्टी एक कलश में भरकर लाया गया और उस मिट्टी को हरिशंकरी पौध के रोपण में प्रयोग किया गया । आम, नींबू ,अमरूद, आंवला आदि पौधों का भी रोपण किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित लगभग 200 प्रतिभागियों द्वारा पंच प्रण का संकल्प लिया गया। उपस्थित 10 संभ्रांत सम्मानित व्यक्तियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम वासियों में पांच ऐसे महिला पुरुष जिनके द्वारा अपनी भूमि में100 से लेकर 500 तक पौधों का रोपण कर संरक्षित कर बाग तैयार किया गया है। उनको स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। महिला पुरुषों द्वारा कलश में लाई गई मिट्टी को तिरंगा झंडा के साथ सम्मान पूर्वक रैली के रूप में चलकर पौधरोपण किया गया तत्पश्चात मंदाकिनी पावन तट पर गंगा आरती की गई। आम, आंवला , अमरूद, कटहल, नींबू, करौंदा आदि फलदार पौधे तथा सागौन शीशम इमारती पौधों का कुल मिलाकर 1200पौध का वितरण ग्रामीणों में किया गया।
इस कार्यक्रम में राघव पुरी महाराज कुटी के संत जनों के साथ गंगा समिति चित्रकूट के सदस्य आशीष रघुवंशी और रामबरन सिंह रघुवंशी , अमृत लाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य , जगत नारायण तिवारी , कल्लू गर्ग सहित लगभग 200 महिला पुरुष एवं बच्चे प्रतिभाग किए। रैयपुरा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज के समस्त कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे।