ताजा खबरभारतराज्य

गंगोत्री हाईवे पर हादसा, सात की मौत, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस ; 27 यात्री रेस्क्यू, एक लापता

गंगोत्री।  उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाई-वे पर गंगनानी के पास रविवार (20 अगस्त) शाम को एक बस खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है। एक यात्री लापता है। बस में 35 यात्री सवार थे। उत्तरकाशी के डीएम और एसपी ने बताया कि बस नंबर ( यूके 07 पीए 8585) 100 मीटर गहरी खाई में गिरी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बस में गुजरात के लोग सवार थे। ये गंगोत्री धाम की यात्रा करके लौट रहे थे। गंगनानी के पास ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। इससे बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए 100 मीटर गहरी खाई में लुढक़ने के बाद पेड़ों के बीच अटक गई।

सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- हादसे में कुछ लोगों की जान जाने और कुछ के घायल होने की खबर मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। ईश्वर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति दे। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *