ताजा खबरदिल्लीभारत

दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाना ‘घोर क्रूरता’ के समान है – दिल्ली उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि महिला द्वारा पति के परिवार पर दहेज उत्पीडऩ और दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाना ‘घोर क्रूरता’ के समान है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि किसी भी विवाह का आधार सहवास और दांपत्य संबंध होता है और एक जोड़े को एक-दूसरे के साथ रहने से वंचित किया जाना साबित करता है कि विवाह चल नहीं सकता और वैवाहिक रिश्ते से इस तरह वंचित करना अत्यधिक कू्ररता का कार्य है। अदालत ने यह टिप्पणी एक महिला की अपील खारिज करते हुए की, जिसमें पारिवारिक अदालत द्वारा पति से अलग रहने को उसके प्रति कू्ररता मानते हुए तलाक की अनुमति देने को चुनौती दी गई थी। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति नीला बंसल कृष्णा की पीठ ने कहा कि वर्तमान मामले में, निर्विवाद रूप से दोनों पक्ष 2014 से अलग-अलग रह रहे हैं, जो साबित करता है कि वे वैवाहिक संबंध बनाए रखने में असमर्थ हैं, जिससे एक-दूसरे को आपसी सहयोग और वैवाहिक रिश्ते से वंचित किया जा रहा है।

लगभग नौ वर्षों तक इस तरह अलग रहना अत्यधिक मानसिक कू्ररता का उदाहरण है, जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कू्ररता के आधार पर वैवाहिक संबंध तत्काल विच्छेद करने की मांग की गई है। पीठ ने कहा कि पत्नी द्वारा पति के खिलाफ दायर की गई झूठी शिकायतें पुरुष के खिलाफ मानसिक कू्ररता है। अदालत ने कहा कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि प्रतिवादी (पति) के परिवार के सदस्यों के खिलाफ न केवल दहेज उत्पीडऩ बल्कि बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए गए, जो झूठे पाए गए। यह अत्यधिक कू्ररता का कार्य है, जिसके लिए कोई माफी नहीं हो सकती। अदालत ने रेखांकित किया कि अलग हुआ जोड़ा बमुश्किल 13 महीने तक एक साथ रहा और अपने वैवाहिक रिश्ते को कायम रखने में सक्षम नहीं है। इस जोड़े ने नवंबर 2012 में शादी की और फरवरी 2014 से अलग रह रहे हैं।

पति ने दावा किया कि शादी के दिन से, महिला घरेलू कत्र्तव्यों का पालन करने में विफल रही और उसे और उसके परिवार के सदस्यों को बताए बिना अकसर मायके चली जाती थी। उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने आत्महत्या करने और उसे एवं उसके परिवार के सदस्यों को झूठे मामलों में फंसाने की भी धमकी दी। पुरुष के मुताबिक पत्नी अकसर झगड़ा करती थी और उसके साथ शारीरिक दुव्र्यवहार करती थी। वहीं, महिला ने दावा किया कि उसकी सास ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान और अपमानित किया। उसने पति पर पिटाई करने का आरोप लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *