उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

चित्रकूट: नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने फरियादियों की समस्याएं सुन मौके पर ही किया समाधान

चित्रकूट।  नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी में  मंगलवार को नगरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग ढाई सौ फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे हैं अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता और अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनका निराकरण किया गया। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया ।समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें विद्युत विभाग की पहुंची हैं पालिका क्षेत्र के विस्तारित इलाकों में विद्युतीकरण न होने का मुद्दा छाया रहा जहां विद्युतीकरण है भी वहां की तारें एकदम जर्जर हो गई हैं, इससे आए दिन फॉल्ट और तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं घटनाओं की आशंका बनी रहती है, इस पर अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के एसडीओ को समस्याओं का समाधान करने के शख्त निर्देश दिए।  इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र के भी का ए फरियादी पहुंचे हैं । संबंधित विभाग को  सभी प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करके समस्या का निराकरण के निर्देश दिए।समाधान दिवस में अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सभासद डॉक्टर विनीत पयासी बद्री , शंकर यादव ,अनुज निगम बल्लू राम निषाद बृजेंद्र शुक्ला राजकमल वर्मा शुभम केशरवानी डॉक्टर का सिंह यादव अरुण त्रिपाठी उर्फ जग्गू भाई के अलावा एसडीओ विद्युत  अनिल कुमार ,पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार के जल संस्थान के  जेई मुलायम सिंह यादव, डूडा के जिला समन्वयक अविनाश भारद्वाज अजय कुमार और इस लिपिक कर्मोउत्तम सिंह प्रवीण श्रीवास्तव  सुभाष गुप्ता ज्ञानचंद गुप्ता अंकित जायसवाल, शिवा कुमार सलीम शहजादे राजस्व निरीक्षक राहुल पांडेय, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला,  प्रकाश निरीक्षक अशरफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *