ताजा खबरदिल्लीभारत

पांच हजार कैमरों से दिल्ली की निगरानी; एलजी ने लिया तैयारी का जायजा

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राजधानी की निगरानी पांच हजार सीसी टीवी कैमरों के जरिए होगी। दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष में इनकी लाइव फुटेज पर सुरक्षा कर्मियों की निगाह रहेगी। गुरुवार दिन में दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कंट्रोल रूम का जायजा लिया। शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले गुरुवार को उप राज्यपाल ने अन्य अधिकारियों के साथ मिनी बस में सवार होकर प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त ने उप राज्यपाल को जी20 से संबंधित सुरक्षा की तैयारियों और नियंत्रण कक्ष के बारे में पूरी जानकारी दी। पुलिस के इस कंट्रोल रूम में शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए पांच हजार से अधिक सीसी टीवी कैमरो की लाइव फुटेज मिलती रहेगी। इस कंट्रोल रूम में 25-25 सुरक्षाकर्मियों वाली दो टीमें अलग-अलग शिफ्ट में मौजूद रहकर 24 घंटे निगरानी करेंगी। सीसी टीवी द्वारा चौबीसों घंटे डिजिटल जानकारी नियंत्रण कक्ष को भेजी जाएगी। नियंत्रण कक्ष को जिलेवार लाइव तस्वीरें मिल रही हैं।

दिल्ली की सडक़ों और स्थानों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस के 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिएस एक विशेष कमांड रूम भी स्थापित किया गया है। उप राज्यपाल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के अलावा एनडीएमसी के आपदा प्रबंधन कक्ष का भी जायजा लिया। उप राज्यपाल ने शिखर सम्मेलन से संबंधित जगहों पर सुरक्षा, सफाई और सौंदर्यीकरण लकी अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। निरीक्षण के दौरान उप राज्यपाल के साथ दिल्ली के मुख्य सचिव, एनडीएमसी अध्यक्ष, निगमायुक्त, डीडीए उपाध्यक्ष, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव, प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *