ताजा खबरदिल्लीभारत

जी-20 को मेहमानों का आगमन शुरू, नाइजीरिया के राष्ट्रपति के बाद पीएम मॉरिशस भी पहुंचे

नई दिल्ली। जी-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों का भारत आना शुरू हो गया है। गुरुवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ समिट के लिए पहुंच गए। इससे पहले बुधवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद तिनुबु भारत पहुंचे थे। बता दें कि नौ और दस सितंबर को शिखर सम्मेलन के लिए कई राष्ट्रों के प्रमुख भारत में मौजूद होंगे। सभी के स्वागत की तैयारी पूरी है और अब उन मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है, जो विदेशी नेताओं को एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह रिसीव करेंगे, जबकि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का स्वागत अश्विनी चौबे करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग केंद्रीय राज्य मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो एयरपोर्ट पर विदेशी राष्ट्राप्रमुखों को रिसीव करेंगे। जी-20 समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है, यहां भारत मंडपम में जी-20 से जुड़ी सभी बैठकें होंगी। नौ और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है, जिसमें तमाम सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, आमंत्रित संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।

भारत पिछले एक साल से जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इस शिखर सम्मेलन के साथ ये कार्यकाल खत्म हो रहा है। उधर, भारत पहुंचे पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने समिट की थीम- वन अर्थ, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर के लिए कहा कि मुझे लगता है कि इससे बेहतर थीम हो ही नहीं सकती थी, जिसे भारत ने चुना है। इसे संस्कृत के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ से लिया गया है। जुगनौथ ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हैं तो यह और भी प्रासंगिक है, क्योंकि एक देश जो करता है, उसका असर न केवल उस देश पर बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ता है, इसलिए हमें सामूहिक रूप से यह दिखाना होगा और हमें सामूहिक रूप से इस पर काम करना होगा। हम में से हरेक का कर्तव्य है कि हम ग्रह को बचाएं और पूरी आबादी को बचाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *