उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

”सहकार भारती” की दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट।  उद्यमिता विद्यापीठ के विवेकानंद सभागार में आज शनिवार को सहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ हुई। जिसका शुभारंभ कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदनगोपालदास ने दीपप्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया जिसमें मुख्य अतिथि एंव आये हुए सहकार भारती के सभी सदस्यों का स्वागत किया।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा कि चित्रकूट में जो भी संकल्प लिया जाता है वह हमेशा सिद्ध होता है भगवान राम ने भी चित्रकूट में संकल्प लिया था और भगवान की कृपा सहकार भारती पर हमेशा बनी रहे उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला है ”सहकार भारती” हमारे देश की वृद्धि समृद्धि के लिए सनातन काल से कार्य कर रही  है सरकार भारती को लेकर उन्होंने कहा कि इसके विषय में हमारे ऋषि मुनियों ने भी दर्शन दिया है उन्होंने कहा कि संघर्ष से हमेशा सफलता मिलती है और संगठन का काम है सभी को जोड़ना और सभी को जोड़कर राष्ट्र को कैसे समृद्ध कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि सहकार भारती के लोग अपने देश और समाज के लिए चिंतन मनन कर रहे हैं। कहा कि धार्मिक नगरी चित्रकूट से यही संदेश जाए कि हमारी सारी गतिविधियां सनातन और राष्ट्र के लिए समर्पित रहे।
 तत्पश्चात संगठन के राष्ट्रीय मंत्री सुनील गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है की पावन नगरी चित्रकूट में आने का मौका मिला यहां सभी को देखकर मन भी प्रफुल्लित हो गया है उत्तर प्रदेश के सहकार भारती के कार्यकर्ताओं में उत्साह विद्यमान है हम कार्यकर्ता राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए और गैर सरकारी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता हैं सहकार भारतीय देश की वृद्धि समृद्धि के लिए कार्य करने वाला ऐसा संगठन है जिस तरह का कार्य दूसरा कोई नहीं कर रहा है उन्होंने कहा बिना संस्कार के नहीं सहकार मोदी जी को संस्कार मिले उसे वह विश्व में डंका बजाए हुए हैं सहकारिता का विषय कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने से सुधार नहीं हो पता था इसलिए सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाया और अमित शाह को इसका जिम्मा दिया गया है अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता के विस्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं सहकार भारती के कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि वह सहकार भारती की वृद्धि समृद्धि के लिए कार्य किया जा रहे उन्होंने बताया कि सरकार भारती का कार्य 28 राज्यों के 600 जिलों में चल रहा है उन्होंने सरकार भारती का उद्देश्य बैंकिंग एफपीओ स्वयं सहायता समूह सम्मेलन सहकारिता से जुड़े सभी प्रकल्पों और प्रकोष्ठों के माध्यम से देश को समृद्ध बनाना है। इसके बाद प्रदेश महामंत्री प्रवीण सिंह जादौन ने प्रथम सत्र में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा कि सहकार भारती के सभी साथी जिस तरीके से संघर्ष करके चित्रकूट पहुंचे हैं वह बेहद उत्साह जनक है और वह सभी का हृदय से धन्यवाद करते हैं।
  सहकार भारती के दूसरे सत्र में महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों की संरचना उसके क्रियाकलापों की जानकारी विभाग और जनपदवार प्रकोष्ठों के गठन की कार्य योजना राष्ट्रीय मंत्री सरकार भारती दीपक चौरसिया द्वारा ली गई जिसमें सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रमुखों ने बीते 3 महीने में अपने प्रकोष्ठ के लिए किन कार्य योजनाओं पर काम किया है और आगे क्या करने वाले हैं इसके संबंध में सभी ने जानकारियां उपलब्ध कराई हैं।
 भोजन सत्र के बाद तीसरे सत्र में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने संबोधित किया है जिसमें कार्यकर्ताओं में सहकार भारती के विस्तार और सहकार भारतीय से जुड़े लोगों को समृद्ध बनाने समय कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई हैं उन्होंने संगठन की कर प्रणाली एवं कार्यकर्ता निर्माण पर विशेष जोर दिया है।
 शनिवार को सरकार भारती की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सात सत्रों में बैठक कर चर्चा की गई है जिसमें चौथे सत्र में विभाग वर कार्यकर्ता परिचय वर्तमान में क्रेडिट सहकारी समितियां की उपयोगिता प्रकोष्ठ संगठन संरचना एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता अधिकारी योजना पर जगदीश भट्ट प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सहकार भारतीय उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त किया गया है और मत्स्य पालन की महत्वपूर्ण जानकारियां एवं विभाग वर मत्स्य प्रकोष्ठ गठन संरचना एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता की कार्य योजना पर कैलाश नाथ निषाद प्रदेश प्रमुख मत्स्य प्रकोष्ठ सहकार भारती द्वारा जानकारी दी गई है पांचवें सत्र में जनपदवार प्रकोष्ठ संरचना के लिए कार्य योजना पर एसएचजी का महत्व गठन प्रक्रिया की जानकारी प्रदेश प्रमुख कोमल गुप्ता द्वारा दी गई है इसके अलावा जिला प्रमुखों के गठन की कार्य योजना एवं राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में सहभागिता पर प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी राय ने जानकारी प्रदान की है छठवीं सत्र में एफपीओ का महत्व गठन प्रक्रिया एवं विभाग वर जनपदवार प्रकोष्ठ संरचना की कार्य योजना की जानकारी मनोज द्विवेदी प्रदेश सह प्रमुख यह पो प्रकोष्ठ द्वारा दी गई है और साथ में सत्र में कार्यकर्ताओं के साथ खुली चर्चा की गई है जिसमें सहकार भारती के कार्यकर्ताओं ने विस्तार एवं कार्य योजना में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा में जानकारी दी है ।
इस दौरान सहकार भारती उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है कार्यक्रम में चित्रकूट जिला श्रवण कुमार त्रिपाठी परमहंस महामंत्री कुलदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार द्विवेदी कार्यकर्ता लवकुश सिंह रामसागर चतुर्वेदी सुनील कुमार द्विवेदी प्रेम सागर दीक्षित बृजेश सिंह प्रवीण भार्गव आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *