श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना और पुलिस के कम से कम तीन वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोकरनाग इलाके में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक घायल हो गए। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई , जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) चला रही थीं।
अधिकारियों ने कहा, “जैसे ही घेराबंदी की जा रही थी, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए। घायलों को हवाई मार्ग से सेना के श्रीनगर स्थित 92 अस्पताल ले जाया गया है। ” मुठभेड़ के दौरान अभी तक किसी आतंकवादी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने हालांकि, यह नहीं बताया गया कि कितने अधिकारी घायल हुए।