रियाद। भारत के साथ दोस्ती का दावा करने वाले सऊदी अरब ने एक बार फिर से पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया है। इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (ओआईसी) की न्यूयॉर्क में आयोजित बैठक में सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर के मुस्लिमों पर बयान देकर भारत को बड़ा झटका दिया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान बिन अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा पूरे इलाके की सुरक्षा और स्थिरता के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। सऊदी विदेश मंत्री ने चेतावनी के लहजे में कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा नहीं सुलझता है, तो इससे पूरे इलाके में और ज्यादा अस्थिरता फैलेगी। सऊदी विदेश मंत्री ने जम्मू और कश्मीर की मुस्लिम आबादी को अपना समर्थन जताते हुए कहा कि वह भारतीय राज्य में मुस्लिमों की इस्लामी पहचान बनाए रखने और उनकी गरिमा को बनाए रखने में उनके साथ खड़ा है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की 78वीं बैठक से हटकर न्यूयार्क में ओआईसी द्वारा आयोजित जम्मू और कश्मीर के संपर्क समूह की एक बैठक में प्रिंस फैसल बिन फरहान बिन अब्दुल्ला ने क्षेत्र में चल रहे संघर्ष और अशांति के कारण पीडि़तों के लिए सऊदी अरब का समर्थन दोहराया। सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश इस क्षेत्र में किसी भी संघर्ष को बढऩे से रोकने और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के अनुसार शांतिपूर्ण समाधान हासिल करने के लिए संबंधित पक्षों के बीच मध्यस्थता प्रयासों में लगा हुआ है। तुर्की ने भी इस मुद्दे पर सऊदी अरब की हां में हां मिलाया है। प्रिंस ने कहा कि सऊदी अरब इस्लामिक लोगों को उनकी इस्लामिक पहचान और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए मदद देता रहेगा। साथ ही हिंसा प्रभावित और अशांति वाले इलाके में प्रभावित लोगों को समर्थन देता रहेगा। जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले ओआईसी के महासचिव हुसैन इब्राहिम ताहा ने संकेत दिया कि यह बैठक भारत के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के चार साल पूरे होने पर आयोजित की गई थी।