नई दिल्ली। दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों में मंगलवार को आठ बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सबसे तेज झटके उत्तर भारत में दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर महसूस किए गए। यहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जहां इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई। भूकंप का केंद्र 29.39 अक्षांश और 81.23 देशांतर तथा जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
नेपाल में तो केवल 40 मिनट के भीतर ही चार बार भूकंप आया। फिलहाल भूकंप से जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन नेपाल में आए तेज झटकों से कच्चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। उधर, मंगलवार को एक बजकर 18 मिनट पर पूर्वोत्तर भारत में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। दोपहर 11 बजकर छह मिनट पर हरियाणा में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके बाद मंगलवार शाम को जयपुर, ग्वालियर और उत्तराखंड में भी हल्के झटके महसूस किए गए।