ताजा खबरदिल्लीभारत

एचएएल ने भारतीय वायुसेना को सौंपा पहला एलसीए तेजस ट्विन सीटर विमान

नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बुधवार को भारतीय वायुसेना को पहला एलसीए तेजस ट्विन सीटर विमान सौंप दिया है। बंगलूरु मुख्यालय वाली इस कंपनी ने कहा कि ट्विन सीटर वेरिएंट में भारतीय वायुसेना की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने की सभी क्षमताएं हैं और आवश्यकता पडऩे पर लड़ाकू की भूमिका भी निभाती है। एलसीए तेजस ट्विन सीटर एक हल्के वजन वाला विमान है। इसे हर मौसम में काम करने के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है।

भारतीय वायुसेना को आज पहला तेजस ट्विन सीटर विमान समर्पित किया गया। इस समारोह के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि थे। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में एलसीए ट्विन सीटर का अनावरण, रिलीज टू सर्विस (आरएसडी), सिग्नलिंग आउट सर्टिफिकेट (एसओसी) को सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एलसीए तेजस ट्विन सीटर एक हल्के वजन वाला, हर मौसम में काम आने वाला बहुउद्देश्यीय 4.5 पीढ़ी का विमान है। एचएएल ने कहा कि तेजस सभी टेस्ट में खरा उतरा है। बुधवार का यह ऐतिहासिक आयोजन एलसीए ट्विन सीटर के उत्पादन के एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसे पायलटों के लिए ट्विन सीटर वेरिएंट से लड़ाकू पायलट बनाने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *