ताजा खबरदुनिया

भारत समेत तमाम बड़े देशों के नेताओं ने किया इजरायल का समर्थन, वहीं हमास को ईरान का समर्थन

यरूशलम। अभेद्य माने जाने वाले इजरायल पर शनिवार सुबह फिलिस्तीनी संगठन हमास ने ताबड़तोड़ अटैक किए। यह हाल के सालों में इजराइल पर सबसे बड़ा हमला है। हमास ने इस अटैक को ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड नाम दिया। इसके तहत इजराइल के पूर्व, दक्षिण और उत्तरी हिस्सों में यानी हर तरफ रॉकेट अटैक हुए। इजरायल पर करीब 7000 से अधिक रॉकेट दागे गए। गाजा पट्टी के कंटीले तारों को हमास के बुलडोजर्स ने रौंदकर जमींदोज कर दिया और इजराइल के भीतर दाखिल हो गए।

हमास ने इजरायल के टैंकों और सैनिकों पर कब्जा कर लिया। आम लोगों के बंधक बनाए जाने की भी खबर है। इजराइल का कहना है कि ईरान समर्थित समूह ने युद्ध की घोषणा कर दी है क्योंकि उसकी सेना ने पुष्टि की है कि गाजा के पास लड़ाई के पीछे उसका हाथ था। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई का वादा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े देशों के नेताओं ने इजरायल का समर्थन किया है। वहीं ईरान ने हमास को इस हमले के लिए बधाई दी है।

फ्रांस ने की हमले की निंदा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं उन आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जो वर्तमान में इजराइल पर हो रहे हैं। मैं पीडि़तों, उनके परिवारों और उनके करीबी लोगों के प्रति अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता हूं।

फिलिस्तीनी लड़ाकों के साथ खड़े

ईरान के सर्वोच्च नेता अली होसैनी खामेनेई के एक सलाहकार ने कहा कि ईरान फिलिस्तीनियों के हमले का समर्थन करता है। सलाहकार रहीम सफवी के हवाले से कहा गया कि हम फिलिस्तीनी फाइटर्स को बधाई देते हैं। हम फिलिस्तीन और यरुशलम की आजादी तक फिलिस्तीनी लड़ाकों के साथ खड़े रहेंगे।

ब्रिटेन ने की आलोचना
यूनाइटेड किंगडम के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि ब्रिटेन ने भी इजराइल पर हमास के हमले की आलोचना की। ब्रिटेन इजरायली नागरिकों पर हमास द्वारा किए गए भयानक हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। ब्रिटेन हमेशा इजराइल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करेगा।

आतंकवाद के खिलाफ यूके्रन-अमरीका

यूके्रन के विदेश मंत्रालय ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि यूके्रन इजराइल के खिलाफ चल रहे आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें यरूशलेम और तेल अवीव में नागरिक आबादी के खिलाफ रॉकेट हमले भी शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि अमरीका ने इजराइल के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की। इसमें बताया गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ऑपरेशन को लेकर इजराइली भागीदारों के साथ निकट संपर्क में हैं।

रूस ने कहा, संयम बरतें
रिपोर्ट में उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव के हवाले से बताया कि रूस ने कहा कि वह इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के बढऩे के संबंध में इजराइल, फिलिस्तीनियों और अरब देशों के संपर्क में है। उसने कहा है कि इस मामले में संयम बरतने की जरूरत है, जिसकी वह अपील करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *