उत्तर प्रदेशताजा खबर
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोगियों को बांटे गए पोषण किट
चित्रकूट। जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गोद लिए गए 100 नए क्षय रोगियों में से 50 क्षय रोगियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला अधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के संकल्प 2025 तक भारत टीवी मुक्त भारत का सपना हम सभी को मिलकर साकार करना है पोषण किट देते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण सराहनी कार्य किए गए हैं यह कार्यक्रम निश्चित रूप से इन सभी रोगियों के लिए अत्यंत लाभप्रद होगा।उन्होंने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि किट में दिए जा रहे पोषण आहार के नियमित प्रयोग से आप लोगों को दवा और भी बेहतर कारगर सिद्ध होगी साथ ही यूनिटी पावर भी काफी मजबूत होगा। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव केशव शिवहरे से कहा कि इस अभियान में जिले के पेट्रोल पंप डीलर, गैस एजेंसी डीलर, शिक्षक, पुलिस विभाग, आपूर्ति विभाग एवं बैंकों को भी जोड़कर ज्यादा से ज्यादा क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने गोद लेने वाले जिले के सभी संभ्रांत नागरिकों डॉ सुधीर अग्रवाल, डॉक्टर शशांक अग्रवाल, डॉक्टर सीताराम गुप्ता, अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, डॉक्टर सी एन सिंह, देवेश जैन, संजय अग्रवाल एडवोकेट को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि रेड क्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे बढ़कर क्षय रोगियों को गोद लेकर 2025 तक जिले को टीवी रोग से मुक्त किया जा सके गोद लेने वाले सभी सदस्यों की उन्होंने कई बार प्रशंसा की। सी डी ओ अमृतपाल कौर ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए वही सीएमओ डॉक्टर भूपेश द्विवेदी ने कहा कि जिले में इस समय 1358 क्षय रोगी नोटीफाइड है जिसमें से 155 लोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर गोद लिया जा चुका है शेष बचे लोगों को शीघ्र ही गोद लिया जाएगा।