ताजा खबरदुनियाभारत

ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर दूसरी उड़ान पहुंची दिल्ली

नई दिल्ली। इजरायल के तेल अवीव से ऑपरेशन अजय के तहत 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी चार्टर उड़ान शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत दो दिनों में 447 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है। तेल अवीव से दूसरी उडान 235 नागरिकों को लेकर कल रात रवाना हुई थी। केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज सुबह हवाईअड्डे से बाहर निकल रहे सभी 235 भारतीय नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इज़राइल में काम करने वाले इन 235 यात्रियों ने भारत सरकार की पहल की भूरीभूरी सराहना की।

इससे पहले शुक्रवार को 212 यात्रियों के साथ पहली उड़ान दिल्ली पहुंची थी। सभी यात्रियों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया। इजरायल में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ में दूतावास की सहायता और नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *