उत्तर प्रदेशताजा खबर

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 34 वीं के.वि.सं. संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। गोमती नगर स्थित भारतेन्दु नाट्य एकेडमी में केंद्रीय विद्यालय संगठन की गोमती नगर शाखा द्वारा दो दिवसीय 34 वीं के.वि.सं. संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज 14 अक्टूबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित लोक सभा एवं राज्य सभा के पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत, विशिष्ट अतिथि के.वि.सं. लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार, के. वि. जगदीशपुर के प्राचार्य अम्बरीश कुमार गुप्ता और केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

सभी अतिथियों को हरित पौध देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वागत गीत, नृत्य, थीम सोंग आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रियम यादव के कत्थक नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। दो दिन चलने वाली युवा संसद का आयोजन भारतेंदु नाट्य अकादमी के सभागार में किया जा रहा है, जिसमें 6 केंद्रीय विद्यालयों से 320 छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

विद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजय कुमार ने अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन की संरचना एवं महत्व के विषय में प्रकाश डाला साथ ही युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत करने व जीवन मूल्य विकसित करने की सीख दी। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगा चरण ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा की और देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने हर क्षेत्र में बेटियों की बढ़ती भागीदारी को प्रशंसनीय कदम बताया साथ ही देश को बुलंदियों पर ले जाने के लिए युवाओं का आह्वान किया। युवा संसद की प्रथम प्रस्तुति में नवचयनित सांसदों को शपथ दिलाई गयी और विपक्ष ने स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर प्रश्न किये, जिसका सत्ता पक्ष के मत्रियों द्वारा शालीनता से जबाब दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्या संगीता सक्सेना, मंजुला दीक्षित, मुख्याध्यापक अरुणेश वैश्य, प्रभारी शिक्षक राज कुमार गुप्ता, विद्यालय शिक्षक और विभिन्न विद्यालयों से आये अनुरक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *