ताजा खबरभारतराज्य

आंध्र ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, मृतकों को परिजनों को 10 लाख देगी सरकार

विजयनगरम। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कंटाकपल्ली और अलामंदा के बीच रविवार की रात ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जिला कलेक्टर नागलक्ष्मी ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है तथा इनमें 10 मृतकों की पहचान कंचुबाराकी रवि, गिदीजाला लक्ष्मी, के अप्पाला नायडू, चल्ला सतीश, एसएमएस राव, पिल्ली नागराजू, एम श्रीनिवास, तेनाकला सुगुनम्मा, रेड्डी सीथम नायडू और सिम्हाचलम के रूप में की गयी है। अन्य मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं 32 घायलों का विजयनगरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 08532 विशाखापत्तनम-पलासा ट्रेन की 11 बोगियों को अलामंदा स्टेशन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन की नौ बोगियों को कंटाकापल्ली स्टेशन ले जाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों के साथ बचाव और राहत अभियान पूरे जोरों पर है और सभी आवश्यक उपकरण दुर्घटनास्थल पर पहुंचा दिए गए हैं। हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह पिचक गईं। पटरियों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *