खेलताजा खबरभारत

पाकिस्तान की उम्मीदें रौंदने आज ईडन गार्डन में उतरेगा इंग्लैंड, आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

बंगलूर। न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें तकरीबन नामुमकिन हो गई है। अब न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं। साथ ही कीवी टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है। पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 प्वाइंट्स हैं। बाबर आजम की अगवाई वाली पाकिस्तान टीम का नेट रन रेट +0.036 है, जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0743 है। अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना तकरीबन नामुमकिन है। हालांकि, बाबर आजम की टीम की उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में दोपहर दो बजे से पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।

 

अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को 275 रनों से हराने में कामयाब रहती है, तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, तब पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा अगर पाकिस्तान को रनों का पीछा करना होगा तो महज 2.3 ओवर यानी 15 गेंदों पर लक्ष्य हासिल करना होगा, अगर पाकिस्तान टीम 15 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लेती है तो नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा। इस तरह समीकरण बताते हैं कि पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ जरूरी नेट रन रेट से जीत हासिल करना तकरीबन नामुमकिन है, अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करती है तो 275 रनों से जीत और अगर बाद में बल्लेबाजी करती है तो 15 गेंदों पर लक्ष्य हासिल करना होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *