‘पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय’ में 34 वीं के.वि.सं. (आंचलिक स्तरीय) राष्ट्रीय युवा संसद का शुभारंभ
लखनऊ। ‘पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय’ गोमती नगर में आज 28 नवम्बर 2023 को 34 वीं के.वि.सं. (आंचलिक स्तरीय) राष्ट्रीय युवा संसद का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित पूर्व सांसद (लोक सभा एवं राज्य सभा) गंगा चरण राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्वलन के दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) हरिनारायण राजभर, अवर सचिव (संसदीय कार्य मंत्रालय) शरद द्विवेदी , उपायुक्त बी.के. बेहरा, ए.एस.ओ. (संसदीय कार्य मंत्रालय) विवेक रंजन, प्रभारी अनूप अवस्थी, सहायक आयुक्त अर्चना जायसवाल, सहायक आयुक्त विजय कुमार भी साथ उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों को ‘पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय’ गोमती नगर,लखनऊ के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा हरित पौध एवं शाल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्वागत गीत , नृत्य , थीम डांस सत्याग्रह , गणेश वंदना आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें गणेश वंदना नृत्य ने समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दो दिन चलने वाली युवा संसद का आयोजन भारतेंदु नाट्य अकादमी के सभागार में किया जा रहा है जिसमें पाँच केंद्रीय विद्यालय संभागों वाराणसी, भोपाल, लखनऊ, पटना एवं रायपुर के क्षेत्रीय स्तर पर चयनित 265 छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि हरिनारायण राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि ये सभी छात्र अभी से लोकपालन की ट्रेनिंग ले रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है। तदोपरान्त मुख्य अतिथि गंगा चरण राजपूत ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा की और छात्रों को शिक्षकों व अभिभावकों का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उपप्राचार्या संगीता सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य, मंजुला दीक्षित , प्रभारी शिक्षक राज कुमार गुप्ता, दीप चंद और विभिन्न विद्यालयों से आये अनुरक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कल यानि दिनांक 29 नवम्बर 2023 को होगा।