वरदान इंटरनेशनल एकेडमी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव “कैलाइडोस्कोप – नवरस उल्लास”
लखनऊ । गोमती नगर स्थित वरदान इंटरनेशनल एकेडमी के प्रांगण में 30 नवंबर, 2023 को वार्षिकोत्सव “कैलाइडोस्कोप – नवरस उल्लास” बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल के.एस. राजमोहन – सीनियर एडवाइजर, कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेन्ट कर्नल पी. पाण्डेय एवं श्रीमती राजेश्वरी मोहन उपस्थित रहें एवं शहर के कई नामचीन विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
मुख्य अतिथि के आगमन के साथ विद्यालय संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती के मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदुपरांत स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरकर नवरस की सौन्दर्यपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे। जिसमें मुख्यतः रास लीला ,गिव मी सनशाइन, यूपी वाला ठुमका, पर्यावरण बचाओ, लिटिल ट्विंकल्स, कथक ‘भरी भरी मटकी’, भांगड़ा, जैसे विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब गीत, संगीत, नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो सभी उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं इस आयोजन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकगण, शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।
सम्मान समारोह के अंतर्गत सी.बी. एस.ई. बोर्ड परीक्षा के टॉपर मास्टर कुँवर आर्यन सिंह (कक्षा बारह) एवं अक्षत प्रकाश (कक्षा दस) को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं विशिष्ट अथिति द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों और दस वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही शैक्षणिक एवं पाठ्यसहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्रों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की संयुक्त निदेशक एवं प्रधानाचार्या श्रीमती ॠचा खन्ना जी ने वर्ष की हाउस ट्रॉफी की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें शैक्षणिक एवं पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया ।
अभिवादन में मुख्य अतिथि कर्नल के.एस. राजमोहन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और पाठ्यसहगामी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विराम देते हुए विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य समापन नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंत में विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षिकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।